चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बुधवार को एक और अहम फ़ैसला लिया है। सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। सूचना और प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने कहा है कि ये ऐप भारत की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए ख़तरा थे।
भारत ने 118 चीनी मोबाइल ऐप पर लगाया बैन, पबजी भी शामिल
- देश
- |
- 2 Sep, 2020
चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बुधवार को एक और अहम फ़ैसला लिया है। सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है।

सरकार ने पहली बार में 59 और फिर 49 ऐप को बैन किया था। इस तरह भारत सरकार अब तक कुल 224 ऐप को बैन कर चुकी है। सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी क़ानून की धारा 69 ए के तहत यह क़दम उठाया है। सरकार ने कहा है कि यह फ़ैसला ख़तरे की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।