देश के 101 पूर्व नौकरशाहों ने पत्र लिखकर मुसलमानों का उत्पीड़न किए जाने का मुद्दा उठाया है। यह पत्र सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों के नाम लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि देश के कुछ हिस्सों से मुसलमानों के उत्पीड़न की ख़बरें आई हैं और दिल्ली के मरकज़ निज़ामुद्दीन में हुए तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम के बाद इस तरह की ख़बरें ज़्यादा आई हैं। यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा गया है।