दिल्ली और पंजाब में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने क्या हिमाचल प्रदेश का चुनाव मैदान छोड़ दिया है। यह सवाल आम आदमी पार्टी की राज्य में कम हो रही सक्रियता से खड़ा हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। यह साफ है कि वोटिंग में 1 महीने से भी कम का वक्त रह गया है।
इस साल मार्च में पंजाब के चुनाव में भारी भरकम जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे शुरू किए थे। केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश की जनता से तमाम बड़े वादे किए और बड़े बदलावों के लिए एक मौका देने की अपील की।
