यदि आपकी आँखें ठीक से देख नहीं पातीं, आपको नज़दीक देखने में दिक्क्त है तो आपके लिए अच्छी ख़बर है! अख़बार पढ़ना हो या फिर दूर साइन बोर्ड पर लिखा हुआ देखना हो, यदि हर जगह आपको चश्मे ले जाने से छुटकारा मिल जाए तो कितना बेहतर होगा! दरअसल, अमेरिका में एक ऐसे आईड्रॉप के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है जो चश्मे की ज़रूरत को ख़त्म कर देगा।
ठीक से नहीं दिखता? आईड्रॉप ख़त्म कर देगी चश्मे की ज़रूरत!
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 14 Jul, 2022
क्या आपने उम्रदराज लोगों को अक्सर रिडिंग ग्लास यानी पढ़ने वाले चश्मे रखे देखे हैं? क्या ऐसा हो सकता है कि ऐसे ही 40 से ज़्यादा के उम्र के लोगों को अब ऐसे चश्मे रखने की ज़रूरत ही नहीं रहे?

अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में उम्र से जुड़ी आँखों की रोशनी की दिक्कतों को ठीक करने वाली आईड्रॉप को मंजूरी दी है। यह आईड्रॉप उम्र से जुड़ी निकट दृष्टि में सुधार के लिए है। Vuity नाम के इस आईड्रॉप से पूरे दिन ठीक दिखाई देने के लिए आँखों में डाला जा सकता है। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि हर रोज़ दोनों आँखों में एक-एक बूंद डालें और पूरे दिन आपको हर जगह चश्मे ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी।