यदि आपकी आँखें ठीक से देख नहीं पातीं, आपको नज़दीक देखने में दिक्क्त है तो आपके लिए अच्छी ख़बर है! अख़बार पढ़ना हो या फिर दूर साइन बोर्ड पर लिखा हुआ देखना हो, यदि हर जगह आपको चश्मे ले जाने से छुटकारा मिल जाए तो कितना बेहतर होगा! दरअसल, अमेरिका में एक ऐसे आईड्रॉप के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है जो चश्मे की ज़रूरत को ख़त्म कर देगा।