कोरोना कई मरीज़ों के लिए संक्रमण के दौरान ही नहीं, ठीक होने के बाद भी उतना ही पीड़ादायक साबित हो रहा है।
कोरोना ठीक होने के बाद भी पीड़ा; मानसिक रोगी बढ़े
- स्वास्थ्य
- |
- 16 Nov, 2020
कोरोना कई मरीज़ों के लिए संक्रमण के दौरान ही नहीं, ठीक होने के बाद भी उतना ही पीड़ादायक साबित हो रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित होने के 3 महीने के अंदर हर पाँच में से एक को मानसिक बीमारी हुई।

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित होने के 3 महीने के अंदर हर पाँच में से एक को मानसिक बीमारी हुई। विज्ञान की प्रतिष्ठित पत्रिका लांसेट साइकिएट्री में यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड की रिपोर्ट छपी है जिसके अनुसार 18.1 फ़ीसदी मरीज़ों में ऐसी दिक्कतें हैं। चीन में भी चीन के बड़े क़ारोबारी रहे जैक मा के फ़ाउंडेशन ने मानसिक बीमारियों पर एक रिपोर्ट तैयार करवाई थी। 48 फ़ीसदी मरीजों में ऐसी समस्याएँ दिखी थीं। उनमें अकेलापन, बेबसी, डिप्रेशन, अत्यधिक चिंता, फ़ोबिया यानी डर, चिड़चिड़ापन, नींद नहीं आना और पैनिक अटैक की भी समस्याएँ आईं। कोरोना के गंभीर मरीजों में तो बेहोश होने जैसी दिक्कतें भी आईं।