दिल्ली सहित कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बीच ही अब क्या कोरोना प्रोटोकॉल की फिर से वापसी होगी? यूपी में नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों के बद अब हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद और दो अन्य ज़िलों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
नोएडा के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी मास्क अनिवार्य
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 18 Apr, 2022
कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण क्या फिर से प्रतिबंधों की वापसी होगी? आख़िर फ़ेस मास्क ज़रूरी करने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल को क्यों लागू किया जाने लगा है?

यूपी की राजधानी लखनऊ और दिल्ली से सटे व एनसीआर में आने वाले यूपी के 6 ज़िलों में भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया गया है। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही फेस मास्क पहनने में छूट दी थी। कोविड के मामलों में वृद्धि का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों पर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।