दिल्ली सहित कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बीच ही अब क्या कोरोना प्रोटोकॉल की फिर से वापसी होगी? यूपी में नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों के बद अब हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद और दो अन्य ज़िलों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।