महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं गायब हैं। मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है। इंडियन एक्सप्रेस में सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया गया है कि कोविड मरीजों की एक तरफ कम हो रही है तो दूसरी तरफ गैर कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जे जे अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ज्यादातर मरीज महामारी के दौरान अस्पतालों में जाने से बचते रहे। अब, गंभीर रोगों वाले मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं। इस वजह से हमने बेड भी बढ़ा दिए हैं।
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों से आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं गायब
- स्वास्थ्य
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां गायब हैं। एजेंसियां एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रही हैं।
