कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर खुराक यानी तीसरी खुराक के रूप में इस्तेमाल के लिए डीजीसीआई से मंजूरी मिल गई। यह देश की पहली हेटरोलोगस वैक्सीन है जिसे डीजीसीआई से इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। हेटरोलोगस वैक्सीन का मतलब है कि कोविशील्ड या कोवैक्सीन की खुराक लिए व्यक्ति को तीसरी खुराक के रूप में कॉर्बेवैक्स को दिया जा सकता है।
कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी; जानिए दूसरों से यह अलग कैसे
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 4 Jun, 2022
यदि आपने कोवैक्सीन या कोविशील्ड में से किसी की दो खुराक ली है और उसकी तीसरी खुराक नहीं मिल पा रही है तो क्या रास्ता बचता है? जानिए, क्या कॉर्बेवैक्स ऐसे लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है।

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को बनाया है। इस वैक्सीन को बूस्टर खुराक के रूप में ही किसी भी व्यस्क को दिया जा सकता है जिसने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक पहले ही ले ली हो। दूसरी खुराक लेने के छह महीने बाद ही इस वैक्सीन को लगवाया जा सकता है।