कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला कहाँ आया? यह लैब से लीक हुआ वायरस है या प्राकृतिक यानी जानवरों से इंसानों में फैलने वाला? इन सवालों पर अब तक विवाद रहा है। लेकिन एक नये शोध में इसकी उत्पति की जगह को लेकर स्पष्ट दावे किए गए हैं। ये शोध भी कोई ऐसा वैसा शोध नहीं है, इसे दुनिया की प्रतिष्ठित साइंस पत्रिका ने प्रकाशित किया है।