loader

कोरोना वायरस लैब से लीक हुआ था या नहीं? जानिए क्या है नये शोध में

कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला कहाँ आया? यह लैब से लीक हुआ वायरस है या प्राकृतिक यानी जानवरों से इंसानों में फैलने वाला? इन सवालों पर अब तक विवाद रहा है। लेकिन एक नये शोध में इसकी उत्पति की जगह को लेकर स्पष्ट दावे किए गए हैं। ये शोध भी कोई ऐसा वैसा शोध नहीं है, इसे दुनिया की प्रतिष्ठित साइंस पत्रिका ने प्रकाशित किया है। 

मंगलवार को प्रकाशित जर्नल साइंस में नए अध्ययनों के अनुसार, चीन के वुहान में एक एनिमल मार्केट यानी पशु बाजार कोविड महामारी का केंद्र था।

क्या यह बीमारी जानवरों से इंसानों में प्राकृतिक रूप से फैली है या एक लैब यानी प्रयोगशाला दुर्घटना का परिणाम है? इस सवाल के जवाब ढूंढने को अगली ऐसी किसी महामारी को टालने और लाखों लोगों की जान बचाने के लिए अहम माना जा रहा है।

इस मामले में प्रकाशित दो शोधों में से पहले में कहा गया है कि प्रकोप के पहले महीने दिसंबर 2019 में कोविड मामलों के भौगोलिक पैटर्न का विश्लेषण किया गया। इसमें देखा गया कि पहले मामले वुहान के हुआनन सीफूड होलसेल मार्केट के आसपास के ही थे।

दूसरे शोध में वायरस के शुरुआती विकास का अध्ययन करने के लिए शुरुआती मामलों के जीनोमिक डेटा की जाँच की गई। इसमें यह निष्कर्ष निकला कि नवंबर 2019 से पहले मनुष्यों में कोरोना वायरस की संभावना नहीं थी।

दोनों शोधों को पहले ही 'प्रीप्रिंट्स' के रूप में पोस्ट किया गया था, लेकिन अब साइंटिफिक पीयर रिव्यू किया गया है और एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

इस साइंस पत्रिका में प्रकाशित इन शोधों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

कोविड के लिए डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने इन शोधों को लेकर ट्वीट किया है, 'इन शोधों को अब प्रकाशित देखकर खुशी हुई। डब्ल्यूएचओ और एसएजीओ ने प्रीप्रिंट के रूप में इनकी समीक्षा की और अब इस प्रकाशित शोध की फिर से समीक्षा की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम भविष्य के प्रकोपों और महामारियों को रोकने और कम करने के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम कोविड महामारी की उत्पत्ति का अध्ययन करना जारी रखेंगे।'

एएफ़पी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एरिज़ोना विश्वविद्यालय के माइकल वोरोबे ने दोनों शोधों का सह-लेखन किया है। उन्होंने पहले वैज्ञानिक समुदाय को इस बात को स्वीकारने के लिए और अधिक खुला होने का आह्वान किया था कि वायरस एक प्रयोगशाला में लीक होने का परिणाम था।

लेकिन इन दोनों शोधों के निष्कर्षों के बाद माइकल वोरोबे के विचार बदल गए। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि अब मुझे भी लगता है कि यह प्रशंसनीय नहीं है कि इस वायरस को वुहान बाजार में जंगली व्यापार के अलावा किसी अन्य तरीक़े से पेश किया गया बताया जाए।

स्वास्थ्य से और ख़बरें

बता दें कि पूर्व में अध्ययन की टीम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहचाने गए पहले 174 मामलों में से अधिकांश के स्थान का निर्धारण करने के लिए मैपिंग टूल का उपयोग किया था। उनमें से 155 वुहान में पाए गए थे। इसके अलावा ये सभी मामले उस बाज़ार के चारों ओर थे। अब

इस वायरस से संक्रमित होने वाले जानवरों में लाल लोमड़ी, हॉग बैजर और रैकून कुत्ते शामिल हैं और इन सभी को वुहान के उस बाजार में जिंदा बेचा जाता रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

स्वास्थ्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें