कोरोना को लेकर दुनियाभर और अपने देश में हर तरह की गतिविधियां रुकती जा रही हैं। भारत में अभी लॉकडाउन के हालात तो नहीं बने हैं लेकिन कुछ-कुछ शहरों में यह स्थिति होती जा रही है। दिल्ली और मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री कम की जा रही है या फिर बंद कर दी गई है। देशभर में ताजा हालात  कुछ इस तरह हैं।