स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में कसरत के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। तब से वह अस्पताल में भर्ती थे। एक महीने से भी ज़्यादा समय तक वह अस्पताल में ज़िंदगी से जूझते रहे। लेकिन आख़िरकार वह ज़िंदगी की जंग हार गए।
क्या राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य के साथ दिक्कत थी?
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 21 Sep, 2022
क्या कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य पहले से ही गड़बड़ था? उनको हार्ट अटैक किस वजह से आया? क्या जिम में कसरत के तौर-तरीके इसके लिए ज़िम्मेदार हैं?

उनको इस तरह अचानक दिल का दौरा पड़ने पर लोग हैरान हैं। ऐसा इसलिए कि उनका स्वास्थ्य आम तौर पर गड़बड़ नहीं रहता था। वह इतने चुस्त-दुरुस्त थे कि जिम में अच्छी खासी कसरत करते थे। राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर कसरत कर रहे थे तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े। उन्हें उनके ट्रेनर द्वारा एम्स दिल्ली लाया गया था। राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे। एक समय कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक थे। वह टेलीविजन पर बेहद लोकप्रिय थे। राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय थे। वह बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे।