एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण यानी इससे होने वाली बीमारियों से हर रोज़ कम से कम 80 मौतें होती हैं। डॉक्टर कहते हैं कि खाँसी, जुकाम जैसी मामूली बीमारी से लेकर दमा, कैंसर और ब्रेन स्ट्रोक तक प्रदूषण की देन हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल की जनवरी पिछले चार सालों में अब तक की सबसे प्रदूषित जनवरी है। 20 जनवरी तक दिल्ली में 7 दिन से प्रदूषण ख़तरनाक स्तर पर था। साल के पहले ही महीने में दिल्लीवालों के लिए प्रदूषण के कारण जान पर बन आई है। प्रदूषण का यह भूत दिनों-दिन और डरावना होता जा रहा है। प्रदूषण इतना डराने लगा है कि अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कहने लगे हैं कि हम रिटायर होकर दिल्ली में नहीं रहेंगे क्योंकि दिल्ली अब रहने लायक नहीं रह गई।