दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के इमामों की तनख्वाह बढ़ाने के दावे और वादे दोनों खोखले साबित हुए हैं। क़रीब दो हफ़्ते पहले अरविंद केजरीवाल ने बाक़ायदा इमामों और मुअज़्ज़िनों का सम्मेलन बुलाकर उनकी तनख़्वाह बढ़ाने का एलान किया था। साथ ही भरोसा दिलाया था कि फ़रवरी के महीने में उन्हें बढ़ी हुई तनख़्वाह मिलेगी। दिल्ली के तमाम इमाम और मुअज़्ज़िन उस वक़्त मायूस हो गए जब उनके बैंक खातों में पुरानी तनख़्वाह ही आई।