दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत लिया। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी, बीजेपी ने पूरी कोशिश की कि वह चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को शिकस्त दे और सरकार बनाए लेकिन वह सपना अब कम से कम पाँच साल के लिए खिसक गया है। चुनाव में हुई बुरी हार की ज़िम्मेदारी दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ले ली है। संभव है कि बलि के बकरे की तलाश अब यहीं रुक जाएगी।