चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
इस सप्ताह रिलीज हुई 'रुस्लान'। रुस्लान का अर्थ होता है शेर। फिल्म के हीरो को देख ऐसा लगा कि विद्युत जामवाल का छोटा भाई होगा या फिर 'छोटा टाइगर श्रॉफ', लेकिन वो तो हैं सलीम खान के दामाद और पूर्व केन्द्रीय संचार मंत्री सुखराम के नाती। नाम है आयुष शर्मा। अब फिल्म के नाम का अर्थ ही शेर है तो फिल्म में एक्शन तो होनी ही है। हिन्दी फिल्म में एक्शन का मतलब होता है रॉ का एजेंट।
फिल्मों में रॉ का एजेंट कोई भी हो सकता है। कोई भी यानी कोई भी। जॉन अब्राहम, आलिया भट्ट कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कमल हासन और यहाँ तक कि सनी लियोनी भी रॉ एजेंट का रोल कर चुके हैं। अब ये मत पूछना कि रॉ में भर्ती कब होती है, कैसे होती है? जब हिन्दी फिल्म बनानी होती है, तब होती है। कोई अज्ञात शक्ति भर्ती कराती है, वह भी किसी महिला अधिकारी के बहाने से। बस, महिला अधिकारी का युवा, आकर्षक और सुन्दर होना ज़रूरी है।
रुस्लान तकनीकी रूप से अच्छी है, लेकिन अभिनय, गीत-संगीत, कहानी, पटकथा, संवाद आदि साधारण हैं। कोई भी ऐसी बात नहीं है कि दर्शक उसमें बंधा रहे। पाकिस्तान और चीन के आतंकवाद से निपटने के दौरान यह संवाद भी है कि अब यह 1960 का भारत नहीं, नया भारत और नया रॉ है, जो न केवल जान बचा सकता है, बल्कि वक्त आये तो दुश्मन की जान ले भी सकता है। फिल्म का निष्कर्ष यह कि आतंकी का बेटा भी आतंकी ही हो, ज़रूरी नहीं और आतंकी का कोई धर्म नहीं होता। कोई हिन्दू भी आतंकी का समर्थक हो सकता है।
रुस्लान की खूबियां भी हैं। इसमें एक्शन सीन जबरदस्त हैं। गाने कम हैं। टर्न और ट्विस्ट अच्छे हैं। अंत कल्पना से हटकर है। लोकेशंस लुभावनी हैं। और सबसे बड़ी बात कि फिल्म बहुत लम्बी नहीं है। केवल 139 मिनट में ही खेल ख़तम, पैसा हजम! और भी पैसे बचाना हो तो इसका ट्रेलर देखकर काम चला सकते हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें