बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियाँ मौजूद थीं। इसके साथ ही शादी के दौरान ऋषि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई। शादी कार्यक्रम के दौरान दोनों ही परिवार के लोगों ने रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी और एक उनका बड़ा सा फोटो शादी के मंडप के पास ही लगाया गया। सात फेरे होने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मीडिया से मुखातिब होने के लिए मीडिया के कैमरों के सामने आए।