फ़िल्म- गुलाबो सिताबोडायरेक्टर- शूजित सरकारस्टार कास्ट- अमिताभ बच्चन, फारुख ज़फ़र, आयुष्मान खुराना, विजय राज, श्रृष्टि श्रीवास्तव, ब्रिजेंद्र काला
कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन से भरी है फ़िल्म 'गुलाबो सिताबो' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 12 Jun, 2020

शुक्रवार 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है फ़िल्म 'गुलाबो सिताबो'। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर शूजित सरकार ने फ़िल्म का डायरेक्शन किया है और इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- अमेज़न प्राइम
शैली- कॉमेडी-ड्रामा
रेटिंग- 3/5
पहले सिनेमाघरों में हर शुक्रवार कोई न कोई फ़िल्म रिलीज़ होती थी लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते सभी सिनेमाघर बंद हैं। इस वजह से अब फ़िल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होंगी। शुक्रवार 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है फ़िल्म 'गुलाबो सिताबो'। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर शूजित सरकार ने फ़िल्म का डायरेक्शन किया है और इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। मुख्य भूमिका में महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के अलावा अन्य कई स्टार भी हैं। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'गुलाबो सिताबो' में कॉमेडी है, इमोशन है और ड्रामा है। आप सभी लोग इसे अपनी पूरी फ़ैमिली के साथ देख सकते हैं, लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं कि क्या है फ़िल्म की कहानी-