फ़िल्म- गिन्नी वेड्स सनीडायरेक्टर- पुनीत खन्ना
शादी और कनफ्यूजन के चक्कर में कमज़ोर रह गई 'गिन्नी वेड्स सनी'
- सिनेमा
- |
- |
- 31 Nov, 2020

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' रिलीज़ हो चुकी है और फ़िल्म का निर्देशन पुनीत खन्ना ने किया है। फ़िल्म की कहानी सुमित अरोड़ा और नवजोत गुलाटी ने लिखी है। पढ़िए, फ़िल्म समीक्षा।
स्टार कास्ट- यामी गौतम, विक्रांत मैसी, आयशा रज़ा मिश्रा, सुहैल नैयर, राजीव गुप्ता
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- नेटफ्लिक्स
रेटिंग- 2/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' रिलीज़ हो चुकी है और फ़िल्म का निर्देशन पुनीत खन्ना ने किया है। फ़िल्म की कहानी सुमित अरोड़ा और नवजोत गुलाटी ने लिखी है। इसमें लीड रोल में यामी गौतम, विक्रांत मैसी और आयशा रज़ा मिश्रा हैं। आज कल के जनरेशन की यह दिक्कत है कि वो अपने माँ-बाप की भी नहीं सुनते और अपने रिलेशनशिप स्टेटस और शादी को लेकर कनफ्यूजन में रहते हैं। यह बात इस फ़िल्म में कही गई है। लेकिन जब फ़िल्म के नाम से पता चल रहा है कि गिन्नी और सनी की शादी होनी ही है तो कनफ्यूज़न क्या है। आइये जानते हैं फ़िल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' की कहानी-