वेब सीरिज: बार्ड ऑफ़ ब्लडस्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म: नेटफ्लिक्स
इमरान की ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ में एक्शन दमदार, कहानी कमज़ोर
- सिनेमा
- |
- |
- 4 Oct, 2019

स्पाई की निजी ज़िंदगी को समझना चाहते हैं तो एक वेब सीरीज़ आई है। नाम है ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’। लीड रोल में हैं इमरान हाशमी। और निर्माता शाहरुख ख़ान, गौरी ख़ान और गौरव वर्मा हैं।
डायरेक्टर: रिभु दासगुप्ता
स्टारकास्ट: इमरान हाशमी, शोभिता धूलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, जयदीप अहलावत, सोहम शाह, विनीत कुमार सिंह
रेटिंग: 3/5
फ़िल्म लीग से हटकर एक के बाद एक सीरीज़ रिलीज़ होती जा रही हैं। कभी देश की गंभीर समस्याओं को लेकर तो कभी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर सीरीज़ बनाई जा रही है। ऐसी ही एक विषय से जुड़ी सीरीज़ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है जिसका नाम ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ है। ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ साल 2015 में आई लेखक बिलाल सिद्दिकी द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है। इस सीरीज़ का रिभु दासगुप्ता ने निर्देशन किया है और इसे गौरव वर्मा ने लिखा है। ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के निर्माता शाहरुख ख़ान, गौरी ख़ान और गौरव वर्मा हैं। सीरीज़ ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। आइये जानते हैं, क्या नया है इस सीरीज़ में।