वेब सीरीज़- क्रैकडाउनडायरेक्टर- अपूर्व लखियास्टार कास्ट- साकिब सलीम, श्रीया पिलगांवकर, इकबाल खान, वेलुशा डिसूजा, राजेश तैलंग, अंकुर भाटिया
एक्शन और सस्पेंस के चक्कर में कमज़ोर रह गई वेब सीरीज़ 'क्रैकडाउन' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 29 Mar, 2025

वेब सीरीज़ क्रैकडाउन वूट सेलेक्ट पर रिलीज हो गई है। सीरीज़ में लीड रोल में राजेश तैलंग, श्रीया पिलगाँवकर, इक़बाल ख़ान हैं। जानिए कैसी बनी है यह वेब सीरीज़।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- वूट सेलेक्ट
शैली- एक्शन-थ्रिलर
रेटिंग- 2.5/5
हाल फ़िलहाल में कई ऐसी वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं जिनमें भारत-पाकिस्तान और आतंकवाद को ही कहानी के तौर पर परोसा गया है। इसी में से एक और सीरीज़ 'क्रैकडाउन' भी रिलीज़ हो चुकी है। सीरीज़ 'क्रैकडाउन' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है। सुरेश नायर और चिंतन गाँधी ने मिलकर इसकी कहानी को लिखा है। सीरीज़ में लीड रोल में राजेश तैलंग, श्रीया पिलगाँवकर, इक़बाल ख़ान, साकिब सलीम, अकुंर भाटिया और वेलुशा डिसूजा हैं। सीरीज़ में दिखाया गया है कि पाकिस्तान द्वारा किये जाने वाले आतंकी हमले को रोकने के लिए खुफिया एजेंसी रॉ के कुछ जाबांज एजेंट काम कर रहे हैं, अब वो इस मिशन में सफल होंगे या नहीं, ये तो आपको सीरीज़ देखने के बाद पता चलेगा। तो आइये जानते हैं इसकी कहानी के बारे में-