स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज का शिकार मुंबई का हेबिटेट स्टूडियो हुआ। जिसके कुछ हिस्से को गिराने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कर्मचारी सोमवार दोपहर को पहुंचे और गिरा दिया। कुणाल ने सिर्फ एक शो किया था, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ संकेत देते हुए तंज कसे। एक गाना भी उसमें गाया जिसमें गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया गया। इस पर शिंदे गुट की शिवसेना के लोगों ने पहले तो रविवार शाम को स्टूडियों में तोड़फोड़ की। लेकिन सोमवार को बीएमसी ने भी कार्रवाई कर दी। महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बावजूद बुलडोजर का इस्तेमाल जारी है। नागपुर और मुंबई की घटनाएं एकदम ताजा हैं।
क्या कुणाल कामरा से डर गई सरकार, बीएमसी वाले स्टूडियो गिराने पहुंचे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी इतनी चुभ रही है कि राज्य सरकार ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए मुंबई में हैबिटेट स्टूडियो के कुछ हिस्सों को बीएमसी से ध्वस्त करवा दिया। बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के बावजूद, इस कार्रवाई ने बहस को जन्म दे दिया है।
