बीजेपी पर बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले यह आरोप लगा कि अगर चुनाव में उसकी सीटें ज़्यादा आईं तो वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं करेगी। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार नीतीश को ही बिहार में एनडीए का नेता बताया। लेकिन अब चुनाव नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से 31 सीटें ज़्यादा मिली हैं तो बिहार बीजेपी से फिर से ऐसे सुर सुनाई देने लगे हैं। बीजेपी को 74 और जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं।
क्या नीतीश को केंद्र की राजनीति में देखना चाहते हैं चौबे?
- बिहार
- |
- |
- 11 Nov, 2020
बीजेपी पर बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले यह आरोप लगा कि अगर चुनाव में उसकी सीटें ज़्यादा आईं तो वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं करेगी।

लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से ही बिहार बीजेपी में संजय पासवान समेत ऐसे कई नेता थे, जो चाहते थे कि अब यहां बीजेपी को बड़े भाई की भूमिका में होना चाहिए। कारण था कि देश में प्रचंड मोदी लहर के कारण मिली बड़ी जीत। यह जीत बिहार में भी मिली थी और एनडीए ने राज्य की 40 में से 39 सीटों पर कब्जा जमाया था।