प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विपक्ष के पास 'किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट' बताते समय अपने उन 22 मंत्रियों को क्यों बिसरा बैठे जिन्होंने अपने आपराधिक रिकॉर्ड का हलफनामा दिया है। इनमें से 16 मंत्री तो जघन्य मामलों में फंसे हैं। लोकसभा में जिस बीजेपी संसदीय दल के नेता मोदी हैं, उनमें से 116 सांसदों की पृष्ठभूमि आपराधिक है। लोकसभा में बीजेपी के कुल सांसदों में 39% फीसदी तथा सहयोगी जेडीयू के 13 लोकसभा सदस्यों की पृष्ठभूमि आपराधिक है। इनमें से जेडीयू के आठ सांसदों पर तो जघन्य मामले दर्ज हैं।