उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने नई पार्टी बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने नयी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू को गिरवी रख दिया गया है इसलिए वह इस पार्टी में नहीं रह सकते हैं। अपने समर्थकों के साथ दो दिनों की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा की ओर से नई पार्टी बनाने का विधेयक पास किया गया। उन्होंने कहा है कि बैठक में सर्वसम्मति से फ़ैसला लिया गया है। कुशवाहा ने कहा है कि समर्थकों ने सर्वसम्मति से मुझे ही पार्टी का अध्यक्ष बना दिया है और नयी पार्टी का नाम तय करने की ज़िम्मेदारी मुझे ही सौंपी।
जेडीयू से इस्तीफा, उपेंद्र कुशवाहा ने बनाया 'राष्ट्रीय लोक जनता दल'
- बिहार
- |
- 20 Feb, 2023
लंबे समय से जेडीयू से खफा चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने आज पार्टी से अलग होने की घोषणा क्यों की? जानिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा।

समर्थकों की बैठक ख़त्म होने के बाद कुशवाहा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।