बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरूवार को शादी कर ली। तेजस्वी की शादी शादी दिल्ली के सैनिक फ़ॉर्म इलाक़े में हुई। उनकी पत्नी का नाम राचेल गोल्डिन्हो है लेकिन बताया गया है कि उन्हें अब राजेश्वरी यादव के नाम से जाना जाएगा।
तेजस्वी यादव की हुई शादी, खास मेहमान हुए शामिल
- बिहार
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Dec, 2021
तेजस्वी की सगाई और शादी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही। बताया गया है कि तेजस्वी और राचेल एक-दूसरे को लंबे वक़्त से जानते हैं।

शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई है। लालू परिवार के नौ बच्चों में तेजस्वी अकेले ऐसे शख़्स थे, जिनकी शादी होनी बाक़ी थी।
शादी के कार्यक्रम में कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस शादी में शामिल हुए। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने शादी से जुड़ी कई तसवीरों को ट्वीट किया है।

- Tejashwi Yadav