बिहार के गर्म राजनीतिक माहौल के बीच बीजेपी और जेडीयू की सरकार के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की बात कहने के बाद पार्टी के एक और नेता के बयान ने राजनीतिक हलचलों को तेज़ किया है।
बिहार में जेडीयू के 17 विधायक हमारे संपर्क में: श्याम रजक
- बिहार
- |
- |
- 30 Dec, 2020
बिहार के गर्म राजनीतिक माहौल के बीच बीजेपी और जेडीयू की सरकार के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू का साथ छोड़कर आरजेडी में आने वाले पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि जेडीयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे जल्द ही आरजेडी में शामिल हो सकते हैं।
रजक ने दावा किया कि जेडीयू के विधायक तुरंत आरजेडी के साथ आना चाहते हैं लेकिन उन्होंने उन्हें इसलिए रोका हुआ है कि दलबदल क़ानून के कारण उन्हें विधानसभा की सदस्यता खोनी पड़ेगी।