बिहार के पटना से सटे हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियाँ पटरी से उतर गईं। हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। कई यात्री घायल हैं। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मौक़े पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और राहुल गाँधी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियाँ बेपटरी, 7 की मौत
- बिहार
- |
- |
- 3 Feb, 2019
बिहार के पटना से सटे हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है। सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियाँ पटरी से उतर गईं। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई। कई यात्री घायल हैं।

जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार की ओर जा रही सीमांचल एक्सप्रेस तब हादसे का शिकार हुई जब यात्री सो रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर एकाएक तेज़ आवाज़ के साथ ट्रेन रुक गई। चोरों तरफ़ चीखें मच गईं। यह हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि एक के ऊपर एक कई बोगियाँ चढ़ गईं। हालाँकि, दुर्घटना में कुल 11 बोगियाँ प्रभावित हुई हैं। इसमें से तीन पलट गईं हैं। बाक़ी बोगियाँ पटरी से ही उतरीं। एस-8, एस-9, एस-10 और एक एसी (बी3) कोच ज़्यादा प्रभावित हुई है। घायलों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।