कोरोना वायरस के ख़ौफ़ और काम-धंधे बंद होने के चलते दूसरे प्रदेशों से अपने राज्य बिहार आये 1.8 लाख लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नीतीश कुमार सरकार ने इस बात से राहत की सांस ली है कि अभी तक इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना का पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जबकि कुछ दिन पहले जब महानगरों से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने राज्य पहुंचे थे तो राज्य में कोरोना वायरस फैलने का ख़तरा बढ़ गया था।