सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। बिहार में इसका विरोध बहुत ज्यादा है और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगाने के साथ ही जबरदस्त तोड़-फोड़ की है। बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने अग्निपथ योजना के विरोध में 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है।
अग्निपथ: आरजेडी ने कल बिहार बंद बुलाया
- बिहार
- |
- |
- 17 Jun, 2022
अग्निपथ योजना का विरोध कई राज्यों में हिंसक होता जा रहा है। ट्रेनों में तोड़फोड़ व आगजनी के बीच बीजेपी के नेताओं और दफ्तरों पर भी हमले हो रहे हैं।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपील की है कि सभी लोग शांत रहें और सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं।
सिकंदराबाद में एक की मौत
उधर, अग्निपथ योजना को लेकर तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुए प्रदर्शन में एक शख्स की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जुटे और अग्निपथ योजना का विरोध किया। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।