राहुल गांधी की "भारत जोड़ो" यात्रा के शोर के चलते बिहार में अलग से चल रही एक यात्रा की ख़बर गुम हो गयी है। ये यात्रा निकाल रहे हैं चुनाव रणनीतिकार के रूप में मशहूर प्रशांत किशोर उर्फ़ पी के। "जन सुराज" नाम की इस यात्रा को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। पी के ने बिहार में साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर की यात्रा के बाद राज्य के विकास की पंद्रह साल की योजना पेश करने की घोषणा की है।