पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के कठिन लक्ष्य को लेकर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अररिया के फारबिसगंज और सहरसा में चुनावी जलसों को संबोधित किया। मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के बीच एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट खींचने में ताक़त झोंकी।
सहरसा की रैली में पीएम मोदी ने फिर से जंगलराज का जिक्र किया। मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, ‘आपको उन लोगों से सतर्क रहना है, जिनका इतिहास जंगलराज का है। ऐसे लोगों से सतर्क रहना है, जो बिहार के लिए नहीं, सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए जीते हैं।’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बिहार की मान-मर्यादा और मान-सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है।
मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार को जंगलराज बनाने वालों के साथी चाहते हैं कि आप ‘भारत माता की जय’ के नारे ना लगाएं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे भी लोग हमारे सामने हैं जिन्हें ‘भारत माता की जय’ बोलने से बुखार आ जाता है, ऐसे लोग चाहते हैं कि आप ‘जय श्री राम’ भी न बोलें।’ मोदी ने कहा कि भारत माता के विरोधी एकजुट होकर बिहार के लोगों से वोट मांगने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना है।
“
बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है, जिनका एक ही सपना है कि किसी तरह लोगों को डराकर, अफ़वाह फैलाकर, समाज को बांटकर कैसे भी करके सत्ता हथिया लेना। इनकी तो बरसों से यही सोच है, इन्होंने यही देखा है, यही समझा है, यही सीखा है।’
पीएम मोदी, फारबिसगंज की रैली में
मोदी इस रैली में कांग्रेस पर खासे आक्रामक रहे। पैने सियासी तीर छोड़ते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि ग़रीबी हटाएंगे लेकिन उसने कुछ नहीं किया। मोदी ने कहा, ‘आज कांग्रेस की हालत यह है कि आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो इसके पास 100 से ज़्यादा सांसद नहीं हैं, जनता ने उनका ये हाल बना दिया है और आज भी वह उन्हें सजा देती रहती है।’
मोदी ने कहा, ‘देश के अनेक राज्य ऐसे हैं, जिन्होंने कांग्रेस के एक भी बंदे को लोकसभा, राज्यसभा तक नहीं पहुंचने दिया। आप कल्पना कर सकते हैं कि देश की जनता कांग्रेस से कितनी नाराज है।’
मोदी ने बीते बुधवार को दरभंगा, मुज़फ्फरपुर और पटना में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं और लालू-राबड़ी का शासन और तेजस्वी उनके निशाने पर रहे थे। पटना की रैली में मोदी ने कहा था, ‘बिहार के ग़रीब, मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को वे लोग पूरा नहीं कर सकते जिन्होंने बिहार को बीमार बनाया, बिहार को लूटा।
मोदी ने कहा था, ‘जंगलराज के युवराज क्या बिहार को आईटी के या आधुनिकता के क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं। इसका जवाब मुझसे ज़्यादा बिहार की जनता जानती है। 15 साल तक उन्होंने जुल्म झेला है।’
मोदी ने तेजस्वी के दस लाख सरकारी नौकरियों के वादे पर चोट करते हुए कहा था कि सरकारी नौकरियां तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है कि प्राइवेट नौकरियां देने वाली कंपनियां ही यहां से चली जाएंगी।
आरजेडी पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, था, ‘रंगदारी दी तब बचोगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है, इसलिए इनसे सावधान रहना है।’ अंत में उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट बिहार को फिर से बीमार होने से बचाएगा।
दरभंगा की रैली में मोदी ने कहा था, ‘सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वो सियासी लोग जो हमसे तारीख़ पूछते थे, बहुत मजबूरी में अब वे भी तालियां बजा रहे हैं। मां सीता के इस क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देता हूं क्योंकि आप उसके प्रमुख हक़दार हैं।’
अपने पहले चुनावी दौरे में सासाराम, गया और भागलपुर की रैलियों में मोदी ने विपक्ष को धारा 370 के मसले को लेकर घेरा था और कहा था कि विपक्ष भारत को कमजोर करने की साज़िश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाता। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि देश वर्षों से धारा 370 के हटने का इंतजार कर रहा था लेकिन ये लोग इसकी बहाली की बात कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर दलालों-बिचौलियों की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया था।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें