पटना उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को एक वीडियो में एक अधिकारी से यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या उन्हें 'आरक्षण से नौकरी मिली है?'। अधिकारी ने हाँ में जवाब दिया। लेकिन रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जस्टिस ने सुनवाई के दौरान 'मजाकिया लहजे' में वह टिप्पणी की थी और यह कामकाज का सामान्य हिस्सा भर है।