बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आज कई आरोप लगाए और उसके ख़िलाफ़ जीतने के लिए नुस्खा सुझाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन में होने के बावजूद जनता दल-यूनाइटेड के खिलाफ काम किया और कोशिश की कि उसके उम्मीदवार हार जाएँ। नीतीश जदयू के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।