बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सवाल है कि क्या नीतीश कुमार अब बीजेपी के समर्थन से सरकार चलाने की तैयारी में हैं? ख़बर है कि नीतीश कुमार की बीजेपी से बातचीत चल रही है। हालाँकि कुछ रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जेडीयू और बीजेपी की सरकार बन सकती है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच कई मुद्दों पर अभी भी बात चल रही है और अभी भी कुछ तय नहीं हुआ है। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार बन सकती है। हालाँकि, इसकी पुष्टि न तो जेडीयू की ओर से की गई है और न ही बीजेपी की ओर से।