बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कुछ लोगों को आगोश में ले कर हमेशा के लिए सुला दिया है। इससे बिहार में शराबबंदी की विफलता एक बार फिर से सामने आई है। पहले भी बिहार में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं हुई हैं। जहरीली शराब से पूर्व में हुई मौत की घटनाओं से शायद ही नीतीश की सरकार ने कोई सबक सीखा होगा, लेकिन सवाल है कि भला उस राज्य में शराबबंदी सफल कैसे हो सकती है, जिस राज्य के सीमावर्ती राज्य में शराबबंदी नहीं है। बिहार के पश्चिम में है उत्तर प्रदेश, दक्षिण में है झारखंड, पूर्व में है पश्चिम बंगाल, और उत्तर में है नेपाल। बिहार में शराब की अवैध खेप इन्हीं सीमावर्ती राज्यों से होकर गुजरती हैं।