नीतीश कुमार कभी भी किसी के लिए ग़लत भाषा का इस्तेमाल करते नहीं देखे गए हैं। उन्हें शांत और सोच-समझ कर बोलने वाला राजनीतिज्ञ माना जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों में वह कई बार आपा खो चुके हैं।
बिहार: आपा क्यों खो रहे हैं मर्यादित रहने वाले नीतीश?
- बिहार
- |
- पवन उप्रेती
- |
- 27 Oct, 2020
नीतीश की परेशानी के चार कारण समझ में आते हैं। पहला- चिराग पासवान के हमले, दूसरा- तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भीड़, तीसरा- बीजेपी का आक्रामक प्रचार और उन्हें पोस्टर्स से ग़ायब कर देना और चौथा- कुछ सर्वे में यह कहा जाना कि लोगों में उन्हें लेकर नाराज़गी बढ़ी है।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि बिहार चुनाव में तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ और कुछ चुनावी सर्वे में लोगों की उनसे बढ़ती नाराज़गी की बात सामने आना इसकी वजह है। कुछ और भी वजह हैं लेकिन फिर भी उनसे यह उम्मीद नहीं थी कि वह रैली के मंच से किसी पर निचले स्तर तक जाकर व्यक्तिगत हमले करेंगे।