आम तौर पर शांत रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एक चुनावी जनसभा में कुछ लोगों पर भड़क गए। हुआ यूं कि नीतीश छपरा जिले की परसा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा दिए। छपरा लालू यादव का गढ़ रहा है।
‘लालू जिंदाबाद’ के नारे पर क्यों भड़के नीतीश?
- बिहार
- |
- |
- 22 Oct, 2020
आम तौर पर शांत रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एक चुनावी जनसभा में कुछ लोगों पर भड़क गए।

क्यों खास है परसा सीट?
परसा सीट बेहद खास इसलिए है क्योंकि यहां से लालू के ससुर चंद्रिका राय उम्मीदवार हैं। चंद्रिका इससे पहले आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं। उनकी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप से हुई थी। तेज प्रताप और ऐश्वर्या का अदालत में तलाक़ का केस चल रहा है।
ऐश्वर्या ने उन्हें लालू के घर में खाना न देने और राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्हें किचन में जाने नहीं दिया जाता और उसके बाद यह झगड़ा सड़क पर आ गया था। ऐश्वर्या इन दिनों अपने पिता के पास रह रही हैं।
ऐश्वर्या के ससुराल से वापस आने के बाद चंद्रिका राय जेडीयू में आ गए और नीतीश कुमार ने उन्हें तुरंत टिकट भी दे दिया।