loader

ओपिनियन पोल: 34% लोग एनडीए, 31% यूपीए के पक्ष में

टाइम्स नाउ-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार यदि बिहार विधानसभा के चुनाव आज हों तो सरकार एनडीए की बन सकती है, लेकिन नीतीश कुमार को झटका लग सकता है। हालाँकि, ओपिनियन पोल में 34.4 फ़ीसदी लोग एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और 31.8 फ़ीसदी लोग यूपीए महागठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन ज़्यादातर लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज़ हैं और सरकार में बदलाव चाहते हैं। 

इस ओपिनियन पोल के अनुसार सर्वे किए गए लोगों में से एनडीए और यूपीए के अलावा 5.2 फ़ीसदी लोग एलजेपी, 4.5 फ़ीसदी लोग अन्य दलों के पक्ष में हैं। 24.1 फ़ीसदी लोग यह तय नहीं कर पाए हैं कि वे किसे वोट देना चाहते हैं। इस ओपिनियन पोल के आँकड़ों की मानें तो ये 24.1 फ़ीसदी लोग किसी भी पार्टी की किस्मत बदल सकते हैं। इस ओपिनियन पोल के अनुसार पहले जिस तरह से एनडीए सरकार की बड़ी जीत की रिपोर्टें आ रही थीं वह अब कम होती नज़र आ रही हैं।

times now-cvoter opinion poll on bihar assembly election - Satya Hindi

बिहार की 243 सीटों पर चुनाव तीन चरणों में होगा और 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 

टाइम्स नाउ-सीवोटर ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदर्शन पर भी लोगों की राय ली गई है। मुख्यमंत्री के काम के आकलन को लेकर सवाल पर 28.77 फ़ीसदी लोग उनके काम से बेहद संतुष्ट थे जबकि 29.2 फ़ीसदी लोग कुछ हद तक संतुष्ट थे। 41.22 फ़ीसदी लोग नीतीश कुमार के कामकाज से पूरी तरह असंतुष्ट थे। 

बिहार से और ख़बरें

जब सर्वे किए गए लोगों से यह पूछा गया कि क्या वे नीतीश सरकार के कामकाज से नाख़ुश हैं और सरकार में बदलाव चाहते हैं तो 61.1 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि वे नाराज़ हैं और बदलाव चाहते हैं जबकि 25.2 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि वे नाराज़ हैं लेकिन बदलाव नहीं चाहते हैं। 13.7 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि वे इस सरकार से नाराज़ नहीं हैं और कोई बदलाव नहीं चाहते हैं। इस सवाल पर कि क्या पिछले एक साल में उनके रहन-सहन के तरीक़े में बदलाव आया है, 46.79 फ़ीसदी लेगों ने कहा कि उनकी स्थिति ख़राब हुई है, 26.5 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि बेहतर हुई है और 26.3 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि पहले की तरह ही है। 

ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा सवाल भी पूछा गया है कि क्या वे प्रधानमंत्री के कामकाज से संतुष्ट हैं? इस सवाल पर 47.06 फ़ीसदी लोगों ने कहा है कि पूरी तरह संतुष्ट हैं, 28.45 फ़ीसदी लोगों ने कहा है कि वे कुछ हद तक संतुष्ट हैं और 24.29 फ़ीसदी लोगों ने कहा है कि बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। 

इस तरह से कुल मिलाकर देखा जाए तो टाइम्स नाउ-सीवोटर ओपिनियन पोल में एनडीए की ही सरकार बनती दिख रही है। इससे पहले लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में भी कुछ ऐसी ही संभावना जताई गई है। 

लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। एनडीए को 133-143 सीट मिलने की बात कही गई है जबकि महागठबंधन को 88-98। एलजेपी को 2-6 सीटें मिल सकती हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें