मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द होने की चर्चा है। वैसे तो विस्तार की बात नवंबर में बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही कही जा रही थी लेकिन खरमास के चलते इसमें थोड़ा विलंब हो गया। अब 14 जनवरी के बाद कभी भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट के विस्तार में बिहार से सुशील मोदी के अलावा चिराग पासवान को मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है।
चिराग को उनके पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट पर मंत्री बनाना बीजेपी की मजबूरी है। लेकिन चिराग ने जिस आक्रामक अंदाज में बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार का विरोध किया और इससे नीतीश को तगड़ा सियासी नुक़सान हुआ, ऐसे में नीतीश, चिराग को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर नाराज़गी जता सकते हैं। जेडीयू और बीजेपी के बीच पहले से ख़राब चल रहे रिश्ते इस वजह से और बिगड़ सकते हैं।