लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, उन सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा है और इंडिया गठबंधन पूरी कोशिश कर रहा है कि इस क़िले में सेंधमारी की जाए। इन आठ सीटों में वाल्मीकि नगर, शिवहर, गोपालगंज, और सीवान की सीट जदयू के पास है तो पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और महाराजगंज की सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है। आठवीं सीट वैशाली है जहां से रामविलास पासवान की लोक जनता की पार्टी ने जीत हासिल की थी।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में आठ सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान में किसका पलड़ा भारी है? क्या एनडीए पिछले चुनाव का प्रदर्शन दोहरा पाएगा या फिर इंडिया गठबंधन बाजी मार लेगा?
उम्मीदवारों के लिहाज से देखा जाए तो इन आठ सीटों में सीवान और शिवहर की सीट सबसे ज्यादा चर्चित है। सीवान में जदयू ने उम्मीदवार बदल कर विजय लक्ष्मी देवी को टिकट दिया है तो आरजेडी की तरफ़ से भी अवध बिहारी चौधरी बदले हुए उम्मीदवार हैं। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार हेना शहाब के कारण यह सीट काफी चर्चित हो रही है जो पहले राजद के टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं और बाहुबली सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं।