- बिहार के मधुबनी में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किसी ने प्याज फेंके। यह घटना मधुबनी ज़िले के हरलाखी की है, जहां नीतीश चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे। प्याज फेंकने वाले को लोगों ने पकड़ लिया तो मुख्यमंत्री ने कहा, 'उसे जाने दीजिए, छोड़ दीजिए।' इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा, 'फेंकते रहो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'
- बेतिया के नौतन विधानसभा में मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कोतराहा में बने एक बूथ पर मतदान की पर्ची को लेकर पुलिस कर्मियों और मतदाताओं के बीच कहासुनी हुई। मतदाताओं का कहना है कि पुलिस वालों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और वोटिंग मशीन को तोड़ दिया। नतीजन, दो घंटों तक मतदान रुका रहा। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मतदान फिर शुरू हो सका।
- केंद्रीय मंत्री और बिहार से चुने गए बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने यह माना है कि नीतीश कुमार सरकार के प्रति लोगों में 'थोड़ी नाराज़गी हो सकती है', लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विधानसभा चुनावों में जीत एनडीए की ही होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।
- बिहार से चुनावी हिंसा की ख़बर आई है। राजधानी पटना के फतुहा विधानसभा में मतदान कर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की गई है। आज तक के अनुसार, सोनारू के बूथ संख्या 214 ए पर वोट डाल कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट की गई है। तीनों घायल हो गए हैं। पीड़ितों का कहना है कि एक राजनीतिक दल के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस में शिकायत की गई है।
- बीजेपी ने इसके लिए विपक्ष को ज़िम्मेदार ठहराया है।
#जंगलराज_के_युवराज को अपनी हार साफ दिखने लगी है
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 3, 2020
तभी तो अराजक कार्यकर्ताओं से मासूम बिहार वासियों पर हमला करा रहे हैं
हमारे इस भाई के साथ जो हुआ है, वो जंगलराज के दिन याद दिलाने के लिए काफी हैं,
अपने वोट की ऐसी चोट करें कि बिहार से डबल-डबल युवराजों का नामों निशां मिट जाए। pic.twitter.com/lp5dpfmDUk
- बीजेपी भले ही 19 लाख रोज़गार देने का दावा कर रही है, जनता दल युनाइटेड के परसा से उम्मीदवार चंद्रिका राय ने कहा है कि अगर 10 लाख की नौकरी देना इतना आसान होता तो इसका वादा सभी करते, लेकिन यह आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि आरजेडी इस मुद्दे पर झूठा वायदा कर रही है। वहीं उनकी बेटी और तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय ने कहा कि 10 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आएगी। ऐश्वर्या तेज प्रताप से अलग हो चुकी हैं।
- दिन चढ़ने के साथ-साथ बिहार में लोग घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। पर वोटिंग की रफ़्तार अभी भी धीमी है। सुबह के 10 बजे तक 8.14 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 5.70 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया। उन्होंने लोगों से भारी मतदान की अपील की।
- राज्य चुनाव आयोग ने कुछ मतदाताओं को सहभागिता का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है।
मतदान में सहभागिता करते मतदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया - जिला पटना#मास्क पहन बूथ चलेंगे, वोट करेंगे#ElectionDepartmentBihar pic.twitter.com/K85QGvm2q0
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) November 3, 2020
- तेजस्वी यादव ने मतदान करने के बाद कहा, 'हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, उम्मीद है, वे आज अपनी चुनाव रैलियों में उस पर जवाब देंगे।'
- राष्ट्रीय जनता दल के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में ज़्यादा से ज़्यादा लोग भाग लें और कोरोना से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा, 'बिहार की जनता को ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई की व्यवस्था करे।'
- राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मतदान करने से पहले कहा कि 'राज्य में सत्ता परिवर्तन ज़रूरी है, पूरे राज्य में बदलाव की गंगा बह रही है।' उनके बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
- पटना शहर में मतदान के प्रति लोगों में उदासी दिख रही है। ज़्यादातर मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें नहीं हैं। छिटपुट मतदान ही हो रहा है।
- लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने लाइन में लग कर मतदान किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की है।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
- राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के दीघा स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। उन्होंने लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की।
- उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सुबह-सुबह मतदान किया। उन्होंने लोगों से घरों से निकल कर मतदान करने की अपील की।
- राजधानी पटना के कुछ इलाक़ों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया, जो जाड़े में भी सुबह-सुबह घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर लाइन में लग चुके हैं।
अपनी राय बतायें