राजगीर में भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस शिविर के पहले दिन की ख़बर यह है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एनडीए में कोई खटास नहीं होने की बात कही है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप से अपनी बेटी के तलाक़ विवाद के कारण चर्चित जदयू नेता चंद्रिका राय ने कहा कि दोस्त पीठ में छुरा घोंपता रहा और हम हंसते रहे।
नीतीश कुमार ने भी जदयू की प्रदेश स्तर की बैठक में यही कहा कि सरकार पाँच साल चलेगी लेकिन उन्हें विधानसभा चुनाव में हारे हुए अपने उम्मीदवारों से जो बात सुननी पड़ी, खुद नीतीश कुमार, अभी शायद अपनी जबान से कहना नहीं चाहते हैं। उन नेताओं ने आम धारणा के उलट कहा कि उनकी हार चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के कारण नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कारण हुई है।