बिहार विधानसभा का सत्र 12 फरवरी से शुरु हो रहा है। इस दिन सत्ता पक्ष विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। इसके बाद इसी दिन एनडीए सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है। एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार की राजनीति में राजनैतिक बिसात सजने लगी हैं। साथ ही तरह-तरह की राजनैतिक अटकलों का बाजार इन दिनों गर्म है।