क्रांति के नाम पर माओवादी हिंसा और क्रूरता का एक उदाहरण बिहार के गया ज़िले में सामने आया है। माओवादियों ने एक कंगारू कोर्ट के फ़ैसले के बाद एक ही परिवार के चार लोगों को फाँसी की सजा दे दी और उनके घर को विस्फोटकों से उड़ा दिया।
'एनडीटीवी' के अनुसार, डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गाँव में कथित जन अदालत में सुनवाई और फौरी फ़ैसले के बाद सत्येंद्र सिंह भोक्ता, मानवेंद्र सिंह भोक्ता और उन दोनों की पत्नियों को उनके घर के बाहर ही फाँसी पर लटका दिया गया और उनके घर को डाइनामाइट लगा कर उड़ा दिया गया।
इसके पहले उनके घर के बाहर पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें कहा गया था कि चार माओवादियों अमरेश कुमार, सीता कुमार, उदय कुमार और शिवपूजन कुमार को ज़हर देकर मार दिया गया। इस कांड में त्येंद्र सिंह भोक्ता, मानवेंद्र सिंह भोक्ता और उन दोनों की पत्नियों की भूमिका थी और इस कारण उन्हें सज़ा दी जाएगी।