बिहार में महागठबंधन की मामूली हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा जा रहा है। उसे इस बात के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है कि उसके ख़राब प्रदर्शन के कारण ही महागठबंधन पिछड़ गया और एनडीए को सत्ता में आने का मौक़ा मिल गया। कांग्रेस राजनीतिक विश्लेषकों के निशाने पर भी है। कुछ लोग कांग्रेस को लंगड़े घोड़े की संज्ञा दे रहे हैं और ऐसे में पार्टी के प्रवक्ता भी इस ख़राब प्रदर्शन के लिए पूछे गए सवालों के जवाब देने में निरूत्तर साबित हो रहे हैं।
बिहार: कांग्रेस के प्रदर्शन पर तारिक़ अनवर ने क्यों उठाये सवाल?
- बिहार
- |
- |
- 5 Mar, 2021

कांग्रेस आलाकमान को समझना होगा कि बिहार में ख़राब प्रदर्शन के बाद वह बंगाल, असम, केरल, उत्तर प्रदेश में दूसरे दलों के भरोसे रहने को मजबूर होगी और कहीं ऐसा न हो कि 2024 तक उसकी हालत बीजेपी के सामने मुख्य विपक्षी दल बनने की भी न रहे। क्योंकि बीजेपी दिन-रात अपने संगठन के विस्तार में जुटी हुई है और कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को कई बार दोहरा चुकी है।
इसके साथ ही पार्टी नेताओं के भीतर निराशा भी दिखाई देने लगी है। कांग्रेस में फ़ैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य तारिक़ अनवर ने इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के कारण ही महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गया।