बीजेपी ने एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन्होंने पहले पश्चिम बंगाल में आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकरा दिया था। अब बिहार में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई तब की गई जब पार्टी की ओर से काफ़ी दबाव के बाद भी उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया।