बीजेपी ने एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन्होंने पहले पश्चिम बंगाल में आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकरा दिया था। अब बिहार में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई तब की गई जब पार्टी की ओर से काफ़ी दबाव के बाद भी उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया।
बिहार: पवन सिंह बीजेपी से निलंबित क्यों; काराकाट में एनडीए के लिए मुश्किल?
- बिहार
- |
- 22 May, 2024
लोकसभा चुनाव में बिहार की काराकाट सीट पर बीजेपी और एनडीए के लिए क्या मुक़ाबला अब बेहद कठिन हो गया है? आख़िर बीजेपी ने पवन सिंह पर कार्रवाई क्यों की है?

भाजपा की बिहार यूनिट ने पवन सिंह को लिखे पत्र में कहा है, 'आप एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कृत्य पार्टी के ख़िलाफ़ है और इससे पार्टी की छवि ख़राब हुई है और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन हुआ है।'