लालू यादव के कट्टर आलोचकों में से एक भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पर उन्हें गर्व है। वह इतने भर तक नहीं रुके। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि 'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी'। उन्होंने रोहिणी को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'आने वाली पीढ़ियों के लिए आप अनुकरणीय होंगी।'