अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में जारी हिंसा के बीच केंद्र सरकार ने बिहार बीजेपी के दस नेताओं को वाई कैटेगरी की आरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। केंद्र के इस कदम से साफ हो गया है कि बीजेपी नेताओं को बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है और गठबंधन की सरकार के बावजूद बीजेपी और जेडीयू में आपस में नहीं पट रही है। सेना भर्ती योजना को वापस लेने की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी है, सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की है।
बिहार हिंसाः नीतीश पर भरोसा टूटा, 12 बीजेपी नेताओं को Y कैटेगरी सुरक्षा
- बिहार
- |
- |
- 18 Jun, 2022
बिहार के 12 बीजेपी नेताओं को केंद्र सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। ऐसा तब होता है जब राज्य की पुलिस से भरोसा हट जाता है। हालांकि बिहार में गठबंधन की सरकार है। इसके बावजूज बीजेपी अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं कर पा रही है। दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं।
