बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2023
एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द
इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंसा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और पुलिस को सतर्क रहने, असामाजिक तत्वों की पहचान करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
दूसरी ओर, भाजपा ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव के लिए नीतीश कुमार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रविवार को बिहार में थे और कहा कि सत्ता में आए तो दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे।
रविवार को भी नालंदा में बिहारशरीफ के साथ-साथ रोहतास जिले के सासाराम में तनाव बना रहा। इन शहरों में रामनवमी के जुलूस से संबंधित हिंसा हुई थी। आज किसी ताजा घटना की सूचना नहीं मिली।
अपनी राय बतायें