बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफ़ेलाइटिस सिंड्रोम (एईस) से अब तक 146 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें श्रीकृष्‍ण मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल (एसकेएमसीएच) में 109 जबकि केजरीवाल अस्पताल में 20 बच्चों की मौत हुई है। बिहार के 15 जिलों में 600 से ज़्यादा बच्चे इस बीमारी से प्रभावित हैं।
बच्चों की लगातार मौत होने के बाद बिहार सरकार ने एसकेएमसीएस के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग ने भीमसेन को 19 जून को एसकेएमसीएच में तैनात किया था। भीमसेन पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर थे।